कसोल में युवती की संदिग्ध मौ..त, शव छोड़ भागे साथी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के कसोल में पंजाब की युवती की हत्या कर दी गई। दो युवकों के साथ 23 साल की यह युवती होटल में रुकी थी। घटना शनिवार देर रात की है। एक आरोपी युवक ने हाथ तो दूसरे ने युवती को पैरों से उठा रखा था। नाक से झाग निकल रही थी। हालांकि, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। होटल वालों ने युवकों से पूछा तो वह घबरा गए और युवती को होटल के मेन गेट पर छोड़कर भाग गए। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब पौने एक बजे होटल के कर्मचारी खाना खा रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवती को उठाकर सीढ़ियों से नीचे ला रहे थे।पूछने पर दोनों ने कहा कि युवती बाथरूम में गिर गई है। अस्पताल कहां है। युवकों को रुकने के लिए कहा तो सड़क की ओर भाग गए। पीछा किया लेकिन दोनों स्कॉरपियो में बैठकर भाग निकले। छानबीन में पाया गया कि होटल के कमरा नंबर 904 में आरोपी आकाशदीप सिंह, निवासी पट्टी सैलबडा, भाई बैहलो रोड भगता बठिंडा, पंजाब अपने दोस्त के साथ 10 जनवरी को सुबह 6.05 बजे से इस कमरे में रुका था। पुलिस युवती को सीएचसी जरी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में होटल स्टाफ से भी पूछताछ की है। युवती के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी आकाशदीप सिंह व उसके दोस्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 103,3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।