कसुम्पटी भाजपा मंडल ने डॉ. मुखर्जी को दी श्रद्धाजंलि
शिमला: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कसुप्पटी भाजपा मंडल द्वारा पंथाघाटी में एक श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला शिमला की भाजपा प्रभारी डेजी ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, विजय ज्योति सेन, पूर्णकालिक विस्तारक प्रियव्रत सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया ।

इस मौके पर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भाजपा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके द्वारा वर्ष 1951 में जनसंघ की स्थापाना गई थी जोकि आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है । डॉ. मुखर्जी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे। राष्ट्र भक्ति के उनके अटूट विश्वास से हमें शिक्षा व प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी 33 साल की छोटी उम्र में ही कलकत्ता विश्व विद्यालय के कुलपति बने थे । डॉ. मुखर्जी ने देश के पुनर्निमाण तथा प्राचीन संस्कृति निर्माण व देश का विभाजन न हो इसके लिए परिस्थितियों से समझौता ने करते हुए पद को त्यागना बेहतर विकल्प समझा। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संघ चालक परम पूज्य श्री गुरू जी के साथ मिलकर एक राजनीति पार्टी का गठन किया, जिस पार्टी का नाम जनसंघ रखा गया।


