कशलोग व हरसंग धार में ड्रग फ्री मोबाईल ऐप की दी जानकारी

दाड़लाघाट (राजेश गुप्ता) पुलिस द्वारा अम्बुजा कंपनी एरिया कशलोग व हरसंग धार में अम्बुजा कंपनी के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ड्रग फ्री मोबाईल ऐप के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस मोबाईल ऐप के माध्यम से उक्त व्यक्ति की सूचना पुलिस को दे सकते है,जो व्यक्ति आपके आस-पास के क्षेत्र में मादक पदार्थ का इस्तेमाल करता है,तस्करी करता है या उत्पादन करता है। उन्होने कहा कि सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति खिलाफ पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। आप इस ऐप के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने में अपना योदगान दे सकते है। इस मौके पर लगभग 35 लोगो को ड्रग फ्री मोबाईल ऐप डाऊनलोड करवाई गई।इस अवसर पर एचएचओ जीत सिंह,हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन, कॉन्स्टेबल पवन कुमार,मंजीत सहित स्थानीय लोग व अम्बुजा कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे।






