कर लो काम नहीं तो 1 बजे से 2 बजे तक करना पड़ेगा आराम
सोलन शहर और उसके आसपास के क्षेत्र मे 1 बजे से 2 बजे तक बिजली का कट रहेगा। एक्सईएन राहुल वर्मा ने बताया कि माल रोड, अप्पर बाज़ार, ओल्ड डीसी ऑफिस, आनंद कॉम्प्लेक्स, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साइड, विवान्ता माल, चिल्द्र्न पार्क, ओल्ड डीसी ऑफिस लाइब्रेरी, ज़ोनल हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड़, फॉरेस्ट रोड, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फसकना, फलाइ, हरठ, ब्रूरी, सलोगड़ा, मनसार, गलूथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नढों, शामती, डमरोग, ऑफिसर कॉलोनी, कोटलानाला, कथेड़, मिनी सचिवालय के साथ लगता क्षेत्र, चंबाघाट के साथ लगता चंबघाट चौक, फॉरेस्ट कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, करोल विहार, एनआरसीएम, बेर खास, बेरगाँव और उसके साथ लगते मे कल 1 बजे से 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

वही 9 से 5 बजे तक घरासी, सनहोल और उसके साथ लगते क्षेत्र मे भी बिजली बाधित रहेगी।


