कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वाकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चाैथे दिन गुरुवार को सदन में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया। विपक्ष की ओर से प्रश्नकाल के दौरान कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते का मामला उठाया गया।नेता विपक्ष जयराम सहित अन्य विधायकों ने कहा कि 11 फीसदी का महंगाई भत्ता लंबित है। विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी कि मई में महंगाई भत्ता दिया जाएगा। लेकिन अभी तक राशि जारी नहीं की गई है। जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द महंगाई भत्ता जारी कर दिया जाएगा। इस पर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और अध्यक्ष के आसन के पास जाकर खड़े हो गए। फिर सदन से बाहर चले गए।
सरकार बार-बार घूमा-फिराकर जवाब दे रही: जयराम
वाकआउट के बाद विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बार-बार घूमा-फिराकर जवाब दे रही है। इसी के विरोध में विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में राजनीतिक जवाब दे रहे हैं। बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने मई महीने में डीए की किस्त जारी करने की बात कही थी, लेकिन अगस्त का महीना खत्म होने को है और अब तक सरकार अपनी घोषणा को पूरा नहीं कर सकी है।