करोड़ों कमाने वाले बैंकर ने ऑफिस की कैंटीन से चुराये सैंडविच, सस्पेंड
सालाना 9 करोड़ से अधिक कमाने वाले बैंकर ने ऑफिस की कैंटीन से सैंडविच चुराने के बाद कंपनी ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि 31 वर्षीय पारस शाह, सालाना 9 करोड़ से अधिक कमाते हैं, जिन्हें यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में सिटी ग्रुप के हेड के पद से हटा दिया गया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने पारस को कई आरोपों के बाद निलंबित कर दिया, जिनमें से एक ऑफिस की कैंटीन से खाना चुराना भी है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि पारस ने अब तक कैंटीन से कितने सैंडविच चुराए या कथित रूप से खाना चुराने का मामला कब सामने आया था।
पारस शाह को यूरोप के हाइयेस्ट प्रोफाइल क्रेडिट ट्रेडर्स के बीच रखा जाता है। बैंक में बड़े ओहदे पर होने के कारण उनकी धाक है। कम उम्र में उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इन आरोपों की वजह से मुश्किल हो सकती है। हालांकि उन्हें अभी बस आरोपों के आधार पर सस्पेंड किया गया है. लेकिन मीडिया में सुर्खियां बन जाने के कारण इस केस को काफी हाइप मिल रही है। दूसरा लोगों यह भी हजम नहीं हो पा रहा है कि आखिर 77 लाख रुपये महीने सैलरी पाने वाला एक बैंकर सैंडविच की चोरी क्यों करेगा?