करीब 50 हजार भांग के पौधे किए संगडाह पुलिस ने नष्ट

Spread the love

स्थानीय लोगो की मदद से संगडाह पुलिस ने भांग उखाड़ो अभियान चलाया । जिसमे सिऊं ग्राम पंचायत संगडाह के मुकाम गांव मे थाना प्रभारी की अगुवाई  में जगह –जगह लगी भांग को उखाड़ा। इस अभियान में स्थानीय महिला मण्डल व स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि 7से 8 बीघा भूमि पर कुदरती तौर पर उगे भांग के करीब 45 से 50 हजार पौधों को उखाड़ कर व काट कर नष्ट किया गया है । उन्होने बताया कि सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए इस करी को किया गया है और  मौके पर उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव सम्बंधी जानकार , कानूनी जानकारी तथा नशा निवारण सम्बंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया है ।

राहुल गांधी के जन्मदिवस पर सोलन कांग्रेस पार्टी ने रोगियों का बांटे फल

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.