करसोग में चरस की खेप के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार
राजधानी शिमला के करसोग में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को चरस की खेप के साथ दबोचा है। इनमें से एक आरोपी के पास 680 ग्राम और दूसरे के पास 112 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ छोटा शिमला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार छोटा शिमला थाने की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस की नजर 2 संदिग्ध युवाओं पर पड़ी। पुलिस को देखकर वे घबरा गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान वीरेंद्र उर्फ विक्की (23) व सुशील कुमार (23) पुत्र ओम सिंह निवासी गांव बरेसधार, डाकघर पोखी, तहसील करसोग व जिला मंडी के रूप में हुई है।