करवा चौथ में महिलाओं ने किया कार्यक्रम आयोजित
करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित रॉकिंग एंजेल्स के द्वारा कार्यक्रम करवा चौथ सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम से पैरगान होटल सोलन में मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के आयोजक रेनू शर्मा,अंजू पब्याल और मॉनिका बंसल ने किया। इस दिन सभी सुहागने सज धज के बड़े ही हर्षोल्लास से करवा चौथ सेलब्रेट किया। इसमें शहर की 80 महिलाओं ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में गेम्स ,तम्बोला लकी ड्रॉ, मिसेज़ करवा चौथ क्वीन, बेस्ट मेहंदी कॉम्पिटिशन रखे गए ।
बेस्ट मेहंदी रश्मि कपिला और मिसेज़ करवा क्वीन का ख़िताब वनीता वर्मा ने हासिल किया ।
तनिष्क ज्वेलर्स ने तम्बोला खिलाया और तीन लकी लेडीज़ को चाँदी के सिक्के भेंट दिए ।बेकिंग शेड्ज़ और रूप फ़ैशन शॉप ने भी लकी ड्रॉ भेंट किए।
कार्यक्रम में ख़ुशी माहौल बना रहा और सब महिलाओं ने नाच गाकर करवा चौथ सेलिब्रेट करा व अपने अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना की।




