करवा चौथ पर HPTDC के होटलों में ठहरने पर 10 फीसदी की छूट, सर्गी थाली की होगी विशेष व्यवस्था
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने करवा चौथ के अवसर पर अपने होटलों में ठहरने वाले दंपतियों के लिए विशेष तोहफा देने की घोषणा की है। करवा चौथ का पर्व 10 अक्तूबर को एचपीटीडीसी की ओर से 9 और 10 अक्तूबर को सभी होटल इकाइयों में ठहरने वाले जोड़ों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।
निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा के अनुसार करवा चौथ हिन्दू महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण पर्व है और इसी को देखते हुए एचपीटीडीसी ने यह पहल की है ताकि महिलाएं और उनके परिवार इस पर्व को पारंपरिक और सुकून भरे माहौल में मना सकें। इस मौके पर निगम के सभी होटल सुबह तीन से चार बजे के बीच व्रती महिलाओं के लिए नि:शुल्क सर्गी की व्यवस्था करेंगे, जिसमें फिरनी, केला, दूध का गिलास, गुलाब जामुन और मठी शामिल रहेंगे। वहीं सूखे मेवे, चुनरी, बिंदी, चूड़ी, रिबन, काजल और मेहंदी जैसी पारंपरिक वस्तुएं भी होटल इकाइयों में भुगतान के आधार पर उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा पूजा की थाली और करवा (जिसमें उड़द दाल, साबुत चावल, फूल आदि होंगे) निगम की ओर से अतिथियों को निशुल्क दी जाएगी। करवाचौथ के दिन यानी 10 अक्तूबर को होटल अतिथियों के लिए विशेष व्रत थाली भी तैयार की जाएगी, जो भुगतान के आधार पर उपलब्ध होगी। एचपीटीडीसी ने अपने सभी इकाइयों को इस ऑफर का व्यापक प्रचार स्थानीय मीडिया में करने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।