करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत
सरकाघाट में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान प्रवीण कुमार(22) गांव जाजर डाकघर देव ब्राडता के तौर पर हुई है। वह सरकाघट में एक अन्य साथी के साथ क्वाटर लेकर रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने सुबह बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए रॉड लगाई। थोड़ी देर के बाद अचानक उसने पानी की बाल्टी में हाथ डाल दिया और उसे बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा। जिसके बाद वह फर्श पर गिर गया। उसके गिरने की आवाज सुन कर उसका साथी दौड़ कर बाथरूम में आया और बिजली की रॉड को निकालकर युवक को देखा तो वह बेहोश पड़ा था। साथी युवक ने अपने मालिक को घटना की सूचना दी और वह भी तत्काल उनके क्वार्टर पहुंचा और देखा कि प्रवीण कुमार की मौत हो चुकी थी। उसके बाद उसने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के हवाले कर दिया।