कफ सिरप सैंपल फेल मामले में दर्ज हुई FIR, सीएम जयराम ने सदन में दी जानकारी
कफ सिरप मामले में पूछे गए सवाल पर आज मुख्यमंत्री ने सदन में जवाब दिया है। केंद्रीय प्रयोगशाला से आज रिपोर्ट आई है। राज्य दवा नियंत्रक की टीम ने दवा उद्योग के खिलाफ कालाअंब थाने में एफआइआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बता दे इस दवा से केवल जम्मू के उधम नगर में ही 10 बच्चों की मौत हुई है। जबकि यह दवा अन्य 8 राज्यों में भी गई है। जम्मू कश्मीर के राज्य दवा नियंत्रक के पत्र के बाद हिमाचल व हरियाणा में खांसी जुकाम की दवा के सैंपल लिए गए थे। केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया व हिमाचल प्रदेश दवा नियंत्रक की टीम ने 15 से 18 फरवरी तक दवा उद्योग में छापेमारी की थी और सारे दस्तावेज जांचे थे। इसी दौरान उद्योग को सील भी कर दिया गया था। उद्योग को सील करने से पहले 5 दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जो कि केंद्रीय प्रयोगशाला को भेजे गए थे मंगलवार को केंद्रीय प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में सभी सैंपल फेल पाए गए हैं। इसके बाद राज्य दवा नियंत्रक की टीम दवा उद्योग के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के लिए तुरंत कालाअंब पुलिस थाना पहुंच गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।