कंडाघाट में महिला को तेज रफ्तार बाइक ने तो धर्मपुर में बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
कंडाघाट में सड़क पर पैदल चल रही महिला को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल न टक्कर मारकर चोटिल कर दिया। जानकारी अनुसार शिमला के ननखड़ी निवासी एक महिला ने पुलिस थाना कंडाघाट में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने पति मोहन लाल के साथ अपनी गाड़ी (HP52A-1755) में शिमला से सोलन जा रही थी। जब वे कंडाघाट बाजार पहुंचे, तो महिला ने अपने पति से बेसन खरीदने के लिए कहा। इसके बाद पति ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा किया और महिला पैदल सड़क के दूसरी तरफ स्थित लक्ष्मण जी की दुकान पर बेसन लेने गई।
इसी दौरान सोलन की दिशा से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (HP14C-7668) ने महिला को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल की टक्कर में महिला को चोटें आईं हैं। मोटरसाइकिल चालक आकाश कुमार, निवासी वार्ड 13, क्लीन सोलन के खिलाफ पुलिस थाना कंडाघाट में आईपीसी की धारा 281, 125(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में धर्मपुर में तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। राजेंद्र निवासी सोलन ने पुलिस थाना धर्मपुर में अपना बयान दर्ज कराया। राजेंद्र ने बताया कि वह अपने बेटे अश्वनी के साथ सोलन से धर्मपुर जा रहे थे। उनका बेटा अश्विनी मोटरसाइकिल (HP14B-4782) चला रहा था। जब वे बडोग से कुछ आगे पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस (HP64C-1957) ओवरटेक करते हुए आई और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गिर गए और उन्हें चोटें आईं। बस को चालक चुन्नी लाल, निवासी कसौली चला रहा था।
राजेंद्र का आरोप है कि हादसा बस चालक द्वारा तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ। इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में भी भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है।