Third Eye Today News

कंडाघाट में बनेगी एक और समानांतर टनल, जल्द बनेगी डीपीआर, एनएचएआई ने लगाए टेंडर

Spread the love

कालका-शिमला एनएच पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए सोलन-कैथलीघाट के बीच कंडाघाट में एक और सुरंग (टनल) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह नई टनल मौजूदा समय में बन रही सुरंग के समानांतर बनाई जाएगी। मकसद है कि हाईवे पर ट्रैफिक बाधित न हो और आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही अलग-अलग सुरंगों से हो। यानी एक टनल शिमला से आने वाले और दूसरी चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों के लिए उपयोग में लाई जाएगी।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर जारी कर दिए गए हैं और चयनित कंपनी की ओर से जल्द सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे में टनल निर्माण की रूपरेखा और अनुमानित लागत तय की जाएगी। नई टनल बनने से खासतौर पर शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

कंडाघाट में इस समय जो टनल बन रही है, वह सोलन से शिमला जाने वाले वाहनों के लिए है। 667 मीटर लंबी इस सुरंग के दोनों छोर दिसंबर में आपस में मिल चुके हैं और फिनिशिंग कार्य लगभग पूरा होने वाला है। निर्माण कार्य के दौरान कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। सुरंग के एक हिस्से में पानी का टैंक आड़े आ गया था, जिसके कारण कुछ समय के लिए काम रोकना पड़ा। बाद में हल्का कर्व देकर टैंक को सुरक्षित रखते हुए टनल का निर्माण आगे बढ़ाया गया।

टनल के साथ ही फ्लाईओवर का कार्य भी चल रहा है। शुरू में रेलवे की जमीन आने के कारण फ्लाईओवर निर्माण बाधित रहा, लेकिन अब रेलवे बोर्ड से क्लीयरेंस मिल गई है। जैसे ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होगा, यह टनल जनता के लिए खोल दी जाएगी। इसके बाद वाहन चालकों को कंडाघाट बाजार से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा और वे सीधे सुरंग से शिमला की ओर निकल सकेंगे। इससे स्थानीय बाजार में जाम की समस्या काफी हद तक राहत मिलेगी।

कंडाघाट में समानांतर टनल बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं और जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू होगी

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक