पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहुंचे स्वर्गीय सोनिया ठाकुर के घर,जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल आज कुनिहार के गांव खाडी में भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर की सड़क हादसे में हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे । उन्होंने स्व सोनिया ठाकुर के पति भाजपा नेता अमर सिंह ठाकुर, उनके बेटे विषय ठाकुर व परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया । उन्होंने परिवार के सदस्यों को कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है । वही प्रो. धूमल उसके बाद दुर्घटना में घायल हुए हीरालाल चन्देल के निवास स्थान पर गए ओर उनका कुशल क्षेम पूछा । इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा ,भाजपा सचिव रत्न पाल ,मण्डल अध्यक्ष देविंदर शर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबु राम ,भाजपा नेत्री कौशल्या कंवर के अलावा कई नेता साथ रहे ।



