कंडाघाट: पुलिस को चकमा देकर फरार हुये चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुए दो आरोपी

पिछले कल 52. 71 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए कंडाघाट निवासी अशोक शर्मा व प्रवीण कुमार, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों को कंडाघाट पुलिस मेडिकल करवाने के लिए कंडाघाट अस्पताल लेकर गई थी। तभी दोनों वहाँ से पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है और सभी आने- जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा है। एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार ने मामले की पुष्टि की है।


