Third Eye Today News

कंगना रनौत की अभद्र टिप्पणियों पर भड़की युवा कांग्रेस, काले झंडे लहरा लगाए “गो बैक” के नारे

Spread the love

मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगातार की जा रही विवादित टिप्पणियों पर युवा कांग्रेस लाल हो गई है। मंडी जिला में युवा कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और जिला मुख्यालय पर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

        इस मौके यूथ कांग्रेस ने बदतमीज सांसद व कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए और और मांग उठाई कि कंगना रनौत सभ्य तरीके से पेश आए। काले में झंडे हाथ में लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि युवा कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और अपनी बात रखी। युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मौके पर देखकर कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया और एएसपी हीरेमठ भी मौके पर पहुंच गए।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुंदरनगर निखिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक सभ्य राज्य है और यहां की सभ्यता को देश-विदेश में माना जाता है। सांसद कंगना रनौत यहां पर जिस भाषा का प्रयोग कर रही है, उससे कांग्रेस पार्टी को ठेस पहुंच रही है। आपदा के समय में सांसद कंगना रनौत हिमाचल से पूरी तरह से नदारद रही। वहीं अब हिमाचल में सबकुछ ठीक होने के बाद एक टूरिस्ट की तरह समर वेकेशन मनाने के लिए कंगना ने हिमाचल का रुख कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना ने यहां आकर हमेशा जहर उगलने का ही काम किया है। कंगना की इन हरकतों की वजह से आज उनकी खुद की पार्टी भी उनसे पल्ला झाड रही है।

 

       बता दें कि सांसद कंगना रनौत आज जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में दिशा कमेटी बैठक की अध्यक्षता करने पहुंची है। यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन स्थल से महज 10 मीटर की दूरी पर दिशा कमेटी यह बैठक जारी थी। इस बीच यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में काले झंडे लेकर आए और कंगना के द्वारा कांग्रेस के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक