औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ के नाम पर हो रहा काला कारोबार : शैलेंद्र गुप्ता

Spread the love

भाजपा जिला प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि पंद्रह माह के कार्यकाल में ही दम तोड़ रही कांग्रेस की सुक्खू सरकार

औद्योगिक क्षेत्रों में स्क्रैप के नाम पर काला कारोबार कर रही है। सरकार के कई गुर्गे कमीशन एजेंट के रूप में सक्रिय है। नेताओ की शह पर राजनीति का ऐसा दबाव बनाया रहा है कि सस्ती कीमतों पर स्क्रैप बेचने को उद्यमी मजबूर है। आलम यह है कि प्रतिस्पर्धा की दौड में उद्योगपति अपनी मर्जी के दामों पर अपना स्क्रैप भी बेच नहीं पा रहे है। ऐसे में इस कार गुजारी पर लगतार तंज भी कसने लगे हैं। कहने लगे है कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि स्क्रैप का एक अलग विभाग खोल दें।और सोलन के दोनों सीपीएस एव विधायकों में किसी एक को उसका मंत्री बना दे ताकि फार्मा हब बीबीएन में स्क्रैप के नाम पर सरकार की काली दाल सुखू के करीबियो की निगरानी में अधिक पके। उन्होंने  कहा की बीबीएन फार्मा हब के बजाय अब सूबे का भ्रष्टाचार का केंद्र बन कर रह गया है । प्रदेश के दोदो मुख्य संसदीय सचिव जिले के विकास का` काम करवाने की वजाय  खनन और स्क्रैप माफिया का शह दे रहे है। जिसके कारण उद्योगपतियों में डर का माहौल है। वह हिमाचल से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन का दम भरने बाली सुखू  सरकार कथित घटिया, भ्रष्ट और जहरीली राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। शैलेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकारी भवन से लेकर शमनशान घाट की भूमि अवैध खनन की भेट चढ़ चुकी है। सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जनता सुखू सरकार से जबाब जवाब मागेगी और इसकी कीमत सुक्खु सरकार को रिकार्ड मातो से हारकर चुकानी पड़ेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक