औच्छघाट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औच्छघाट जिला सोलन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें माया बायोटेक लिमिटेड, चंडीगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । साथ ही हाईटेक फॉर्मूलेशन कंपनी लिमिटेड, चंडीगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह गुलाटी तथा त्रिगत डिवाइन योगा संस्थान, कांगड़ा के विश्वकीर्तिमान योग गुरु रणजीत सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप जलाकर तथा विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं की भव्य मार्च पास्ट की सलामी के साथ किया। प्रधानाचार्य नारायण सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा विद्यालय गतिविधियों पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष लग्न सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी जिनमें मुख्यत: सरस्वती वंदना, भारतीयम, योगा डांस, हरियाणवी डांस, पंजाबी गिद्दा तथा पहाड़ी नाटी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । मुख्यअतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार हिमांशु नेगी तथा श्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार निष्ठा तोमर को दिया गया। टैगोर सदन को बेस्ट सदन घोषित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नैतिकता, अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत का आह्वान किया । इस अवसर पर बघाट बैंक की डायरेक्टर पूजा हांडा, 50+ भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान एवं सदस्य, स्थानीय पंचायत के उपप्रधान नरेश ठाकुर, नेहरू युवा मंडल के सदस्य, व्यापार मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यो सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे। आये हुए सभी मेहमानो ने वार्षिक कार्यक्रम की सभी गतिविधियों की खूब सराहना की।



