ओपन क्लासिक बैन्च प्रेस एवम् डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन…….

रविवार को Fire House Gym, Disha complere, app. chief Planet , Rajgarh Road, Solan में ओपन क्लासिक बैन्च प्रेस एवम् डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह प्रतियोगिता, सब जूनियर, जुनियर, सिनियर तथा मास्टर कैटेगिरी में होगी, यह प्रतियोगिता Girls तथा Boys दोनो केटेगिरी में होगी, इस प्रतियोगिता मे पूरे हिमाचल तथा अन्य राज्यों के प्रतिभागी भी भाग लेंगे।








