ऑल इंडियाआईपीएससीगर्ल्स बैडमिन्टनटोर्नामेंट2022, दूसरा दिन

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में ऑल इंडियाआईपीएससी अंडर14,17,19 गर्ल्स बैडमिन्टन टोर्नामेंट2022 दिनांक 09-11-2022 से शुरू हो चुका है। इसमें देशभर के इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस (आईपीएससी) से सम्बद्धता प्राप्त कुल14 स्कूल  अंडर 14,17,19 कैटेगरी में भाग ले रहे हैं। टोर्नामेंट के दूसरे दिन दिनांक 10-11 को कुल 56 मैचों में से अंडर 14 कैटेगरी के 22 मैच, अंडर 17 कैटेगरी के 14 मैच एवं  अंडर 19 के 20 मैच खेले गए। इनमें से 7 मैच 2-1 के मुकाबलों के साथ एवं अन्य49 सीधे सीधे 2-0 के सैट स्कोर से संपन्न हुए। मैच सुबह 9:00 बजे से रात्री 11:10 तक लगातार खेले गए। मुख्य मैचों मेंराज कुमार कॉलेजरायपुर नें खेले गए 11 मैचों में से 3 हारे व् 8 मैच जीते। मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली नें 7 मैचों में से 5 हारे व् 2 जीते। 

वैल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून नें 10 मैचों में से 2 हारे व् 8 जीते। महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर नें 11 में से 3 हारे व् 8 जीते। विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार नें 9 में से 6 हारे व् 3 मैच जीते। राजमाता कृष्णा कुमारी स्कूल जोधपुर नें 11 में से 6 मैच हारे व् 5 जीते वहीं द एमराल्ड हाईट्स स्कूल इंदौर नें 10 मैचों में से 4 हारे एवं 6 मैच जीते। सभी कोचिज़, मैनेजर, रैफरी, मैच कंट्रोलर एवं पाइनग्रोव स्कूल हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेन्द्र मेहता सुबह से मध्य रात्री तक अति व्यस्त दिनचर्या के साथ इस राष्ट्र स्तरीय टोर्नामेंट को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सभी खिलाड़ी टोर्नामेंट को जीतने में पूरा दमखम एवं कौशल का प्रयोग कर रहे हैं।  प्रतियोगिता के व्यस्त क्षणों में से कुछ पल चुराकरअनेक खिलाड़ी उनके कोचिज़ के साथ अभ्यास करते हुए देखे जाते हैं। टोर्नामेंटका फाइनल दिनांक 12-11-2022 को होगा।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक