ऑल्टो कार से 84 ग्राम अफीम बरामद, आरोपी के खिलाफ FIR………
जिला मंडी के बल्ह में पुलिस ने व्यक्ति से 84 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस ने सोमवार सुबह नागचला में मुख्य आरक्षी रजत पंवार के नेतृत्व में नाका लगाया था, जहां आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान ऑल्टो कार (PB 50-6358) को जांच के लिए रोका गया। जांच करने पर कार सवार वीरेंद्र कुमार (30) पुत्र हेमराज गांव मंदिर टांडा डाकघर ढाबन तहसील बल्ह (मंडी) से 84 ग्राम अफीम बरामद की गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।