ऑन ड्यूटी शराब पीने वाला HRTC कंडक्टर सस्पेंड
ड्यूटी के दौरान शराब पीकर हंगामा करने वाला HRTC धुत बस के कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात बैजनाथ डिपो की बस ऊना के आईएसबीटी के टर्मिनल में पहुंची, तो पता चला कि कंडक्टर ने शराब पी रखी है। जब ड्राइवर ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने खूब हंगामा किया और वह एक दुकान में जाकर बैठ गया। जिसके बाद बस अड्डा प्रभारी ऊना मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी वहाँ पर बुलाया। क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि हंगाम करने वाले कंडक्टर पर विभागीय कार्यवाही करते हुए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।