ऑन ड्यूटी-“थोड़ी सी जो पी ली है” ये हाल है नगर परिषद सोलन के ड्राइवर का

नगर परिषद सोलन के एक ड्राइवर ने आज नशे में चूर होकर ऐसे गाड़ी चलाई की दो महिलाओं को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि दोनों महिलाएं बाल- बाल बच गई। यही नहीं नेशनल हाइवे में काम कर रहे एरिफ़ कंपनी की गाड़ी को भी टक्कर मार कर आगे बढ़ गया। मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त ड्राइवर ने पुलिस लाइन के पास एक महिला को टक्कर मारी, लेकिन महिला बाल-बाल बच गई। फिर उसने नेशनल हाइवे में काम कर रहे एरिफ़ कंपनी की गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद एक अन्य महिला को भी गाड़ी से टक्कर मारी। चंबाघाट के पास नेशनल हाइवे वालों ने ड्राइवर को दबोच लिया और बड़ी मुश्किल से उसे गाड़ी से नीचे उतारा। ड्राइवर अभी चंबाघाट में ही नशे में धुत्त पड़ा हुआ है। बहरहाल मामले को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।



