ऑटो बंद कर चाबियां सौंपने पहुंचे चालक,
डीसी से मिला समाधान का आश्वासन सोलन। सोलन ऑटो यूनियन ने शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर बड़ा कदम उठाया। यूनियन अध्यक्ष धर्म पाल ठाकुर की अगुवाई में ऑटो चालकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से मिला और ऑटो स्टैंड न मिलने व आर्थिक तंगी से जूझ रहे चालकों ने चेतावनीस्वरूप ऑटो बंद करके चाबियां डीसी को सौंपने की बात कही। यूनियन अध्यक्ष का कहना था कि फोर-लेन निर्माण के चलते पुराने स्टैंड खत्म हो गए हैं और प्रशासन ने अब तक नए पॉइंट निर्धारित नहीं किए। इस कारण चालकों की आमदनी बुरी तरह प्रभावित हुई है और बैंक की किश्तें चुकाना भी मुश्किल हो गया है। चालकों का कहना था कि अगर काम नहीं मिलेगा तो उनके परिवारों की जिम्मेदारी प्रशासन को ही उठानी होगी।अध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर ने बताया कि डीसी ने आश्वासन दिया कि अगले 8-10 दिनों में एक संयुक्त समिति बनाई जाएगी और नए स्टैंड तय कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने वर्दी व उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार का भरोसा दिलाया। वहीं, यूनियन ने निजी वाहनों और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई न होने पर भी नाराजगी जताते हुए नियमों को समान रूप से लागू करने की मांग की।