ऑटो पलटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौ..त, 11 वर्षीय बहन घा,य.ल
थाना अंब के तहत कुठियाड़ी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हुई है। मृतक की पहचान रूबल (7) पुत्र नसीब सिंह निवासी कुरूक्षेत्र, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नसीब सिंह, निवासी कुरुक्षेत्र अपने परिवार सहित ऑटो में सवार होकर डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में पहुंचे थे। गत दिवस वापिस लौटते हुए कुठियाडी के समीप पशु को बचाते हुए ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में नसीब सिंह का बेटा रूबल व 11 वर्षीय बेटी आकृति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रूबल की मौत हो गई। जबकि आकृति को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार पूरा परिवार धार्मिक यात्रा पर निकला था। हादसे में ऑटो चालक, बच्चों की माता, नाना और नानी बाल-बाल बच गए। थाना प्रभारी अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।