ऐसा ना हो कि आने वाले समय में ओपीएस का कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़े : कटवाल
• जिन लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नौकरियां दे दी थी उनको फिर निकालकर नौकरियों देने वाली बात क्या है
• कांग्रेस ने लोगों का अनादर करते हुए यह जनता की जन भावनाओं का अनादर किया
• कांग्रेस पार्टी गलतियों पर गलतियां कर रही है और लोग देख रहे हैं इनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
शिमला, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122 वी जयंती पर भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर विधायक जेआर कटवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेताओं के काम करने का तरीका किसी से छुपा नहीं है, कांग्रेस पार्टी जनता के समक्ष ऐसा मुद्दा लेकर आती है जो जनता को भ्रमित करने वाला होता है। इन्होंने ओपीएस की बात करी थी और आने वाले समय में इस बात का पता लग जाएगा, पहले पहली कैबिनेट की बात होती थी और अब 7 महीने होने को जा रहे हैं और अभी तक ओपीएस केवल अधिसूचना मात्र है। ऐसा ना हो कि आने वाले समय में कर्मचारियों को इसका नुकसान उठाना पड़े।

