एस एम सी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने के समर्थन में उतरा जिला सिरमौर कला स्नातक संघ
हिमाचल प्रदेश कला स्नातक संघ जिला सिरमौर एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने के समर्थन में उतर गई हैं। कला स्नातक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सीताराम पोजटा, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा व समस्त खंड प्रधानों ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार को शीघ्र-अतिशीघ्र एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थाई नीति बनाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। कला स्नातक संघ ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जब वर्तमान सरकार पीटीए, पेट, पैरा अध्यापकों को नियमित कर सकती है तो फिर एस एम सी अध्यापकों के लिए स्थाई नीति क्यों नहीं बना सकती। संघ ने शीघ्र पीटीए, पैट व पैरा के तर्ज पर एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थाई नीति बनाने की वकालत की है। संघ के अध्यक्ष सीताराम पोजटा ने बताया कि गांव के दुर्गम क्षेत्रों में वर्ष 2012 से एस एम सी अध्यापक बिना छुट्टियों के भी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और सभी शैक्षणिक योग्यताओं को भी पूरा करते हैं। इन अध्यापकों को सेवाएं देते हुए लगभग 10 से 12 वर्ष का समय हो चुका है। अतः अतः इनका अपने भविष्य के प्रति चिंतित होना जायज है। संघ ने वर्तमान सरकार में भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार शीघ्र ही एस एम सी अध्यापकों के हितों में फैसला लेगी और उन्हें स्थाई नीति का तोहफा देगी।