एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने को लेकर हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब 23 नवंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में कई वर्षों से सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों के लिए यह फैसला बड़ी राहत है। सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से चुनौती देने वाले शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने एसएमसी शिक्षकों और सरकार की तरफ से दी गई दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। दरअसल हाईकोर्ट ने सभी 2613 अस्थायी नियुक्तियों को रद करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। बता दे एसएमसी शिक्षक प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में काफी वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थायी पर इनकी तैनाती की थी।