एसएफआई ने इन्वेस्टर मीट का किया विरोध, कहा- शिक्षा को व्यापार की वस्तु न बनाए सरकार
एसएफआई की सोलन इकाई ने आज कॉलेज परिसर में 7 व 8 नवंबर को धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर मीट का विरोध किया। एसएफ़आई का आरोप है कि प्रदेश सरकार इन्वेस्टर मीट की आड़ में शिक्षा को भी व्यापार की वस्तु बनाकर इन्वेस्टर के समक्ष प्रस्तुत कर रही है और शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने की पूर्ण जोर कोशिश की जा रही है। एसएफ़आई का कहना है कि शिक्षा को अगर व्यापार की वस्तु बनाकर बाजार में मात्र पैसे ऐंठने का जरिया बना दिया जाएगा तो इससे शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट के साथ साथ आम लोगों की शिक्षा तक पहुंच बहुत मुश्किल हो जाएगी। निजी शिक्षा को बढ़ावा देने के कार्य से शिक्षा लगातार महंगी होती जाएगी। एसएफआई ने कहा- इस धरने प्रदर्शन से प्रदेश सरकार को यह संदेश देना चाहती है यदि शिक्षा के स्तर में सुधार करना है तो सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देना होगा नहीं तो हमारे समाज का गरीब हिस्सा जो आज के दौर में भी शिक्षा से वंचित है वह आने वाले समय में भी वंचित रह जाएगा।