एसआईटी को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामला

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रश्नपत्र लीक करने के प्राथमिक स्रोत हैं। इनकी मिलीभगत से प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न पत्र लीक किया गया था। बिहार का अरविंद कुमार व भरत यादव इस पूरे षडयंत्र के मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। एसआईटी के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस के पार्ट टाइम वर्कर बिहार निवासी सुधीर कुमार यादव ने मार्च में हिमाचल पुलिस कांस्टेबलभर्ती का प्रश्नपत्र लीक किया था। इसके बाद पश्नपत्र को 

गोरे लाल के माध्यम से गौतम कुमार भारती को पहुंचाया। यह सब सुबोध कुमार, भरत यादव और अरविंद कुमार के कहने पर किया गया। वहीं, ओखला दिल्ली में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड गोरे लाल ने प्रश्न पत्र गौतम कुमार भारती को दिया। गौतम कुमार भारती ने गोरे लाल से प्रश्नपत्र खरीद कर उसे अपने भाई भरत यादव को दिया। सुबोध कुमार सुधीर यादव, गोरे लाल, भरत यादव व अरविंद कुमार के बीच प्रश्न पत्र पहुंचाने का माध्यम बना। बिहार का अरविंद कुमार व भरत यादव इस पूरे षडयंत्र के मास्टरमाइंड थे। इस मामले में अब तक 121 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें  85 अभ्यर्थी, तीन उम्मीदवारों के माता-पिता, 33 एजेंट(एचपी के भीतर से 18 और से बाहर से 15) शामिल है।  इस अपराध की पूरी तस्वीर हासिल करने के लिए एसआईटी इस पहेली को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक