Third Eye Today News

एलर्जली भवन का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री, कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय परिसर में बनने वाले एलर्जली भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और कर्मचारियों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। एलर्जली भवन का निर्माण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वह कल यानी रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में भाग लेने के लिए शिमला से रवाना होंगे। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर अहम मानी जा रही है।

     इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस गंभीर मसले पर राजनीति कर रही है जबकि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, और रिपोर्ट मिलते ही मामले में उचित व सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

      उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार चाहे तो सीबीआई जांच भी करवा सकती है, इसमें प्रदेश सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन भाजपा को इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल मार्च निकाल कर इस मामले को राजनीतिक रंग देने में लगी है, जबकि वास्तव में उन्हें मृतक के परिवार के प्रति कोई संवेदना नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक