एलर्जली भवन का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री, कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय परिसर में बनने वाले एलर्जली भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और कर्मचारियों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। एलर्जली भवन का निर्माण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वह कल यानी रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में भाग लेने के लिए शिमला से रवाना होंगे। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर अहम मानी जा रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस गंभीर मसले पर राजनीति कर रही है जबकि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, और रिपोर्ट मिलते ही मामले में उचित व सख्त कार्रवाई की जाएगी।