एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट और मेडिकल असिस्टेंट (फार्मासिस्ट) के लिए पंजीकरण 22 मई से

Spread the love

भारतीय वायु सेना हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चण्डीगढ़ के पुरुष उम्मीदवारों के लिए एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट और मेडिकल असिस्टेंट (फार्मासिस्ट) भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। यह जानकारी विंग कमांडर एयरमैन सलैक्शन सेंटर अंबाला कैंट एस.वी.जी. रेड्डी ने दी।
उन्होंने बताया कि एयरमैन के रूप में ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टेंट के लिए केवल अविवाहित पुरुष और मेडिकल असिस्टेंट (फार्मासिस्ट) के लिए अविवाहित और विवाहित पुरुष दोनों पात्र होंगे।
भर्ती रैली 03 जुलाई से लेकर 12 जुलाई, 2024 तक बेस रिपेयर डिपो, वायु सेना स्टेशन, चण्डीगढ़ में आयोजित की जाएगी। रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को पहले पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण 22 मई को प्रातः 11.00 बजे से लेकर 05 जून को रात्रि 11.00 बजे तक होगा। रैली का विवरण वेबसाइट ूूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्बकंबण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण के किसी भी उम्मीदवार को भर्ती रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 12वीं पास पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जनवरी, 2004 और 02 जनवरी, 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो पात्र होंगे, जबकि फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी पास अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जनवरी, 2001 और 02 जनवरी, 2006 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो पात्र होंगे। विवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जनवरी, 2001 और 03 जनवरी, 2004 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में केन्द्रीय, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से 12वीं/इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए या 50 प्रतिशत अंको के साथ व्यावसायिक विषयों के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। फार्मेसी में बीएससी या डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करके भर्ती रैली में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। प्रोविजनल एडमिट कार्ड में तारीख, समय और स्थान का उल्लेख किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक