एयरबैग्स ने बचाई जान : कालका-शिमला हाईवे पर स्कॉर्पियो व कार में जोरदार टक्कर
हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला हाईवे पर कोटी और दत्यार के बीच एक स्कॉर्पियो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, महिंद्रा स्कॉर्पियो (HR 13S 0008) चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रही थी। इसी दौरान, गलत दिशा से आ रही कार (HP 28 A 5644) स्कॉर्पियो से टकरा गई।
हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह डायवर्शन के साइन बोर्ड लगाए गए हैं। लेकिन कभी ये बोर्ड हटा दिए जाते हैं, तो कभी लगा दिए जाते हैं। इससे वाहन चालकों में हमेशा संशय बना रहता है कि सड़क सही है या नहीं। इसी भ्रम के कारण चालक अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। आपको बता दें कि कालका-शिमला हाईवे की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने इस हाईवे को निम्न स्तर का बताया था और कहा था कि इसकी खराब गुणवत्ता दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। ट्रैफिक विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे हाईवे पर चलते समय सतर्क रहें।