एम्स के पास सड़क हा.द.सा, मल्टी एक्सल ट्रक दुर्घटनाग्रस्त..
आज बिलासपुर जिले के संगीरीठी स्थित एम्स अस्पताल के समीप एक मल्टी एक्सल ट्रक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है और यातायात को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है।