एफआईआर में दूसरे अधिकारी का भी नाम शामिल किया जाए : जयराम
शिमला, भाजपा ने विमल नेगी की मृत्यु को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दया है। आक्रामक को अपनाते हुए भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मांग की कि एक आईएएस अधिकारी की दूसरा आईएएस अधिकारी जांच कैसे कर सकता है, जहां एफआईआर में विभाग के एमडी पर केस हुआ है उनमें अधिकारी को नामजब्त करना चाहिए था। अब तो एमडी बदल गया है तो केस तो पद के खिलाफ बना जो कि गलत है। भाजपा ने राज्यपाल के समक्ष सीबीआई जांच की मांग भी रखी।
जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी विधायक दल आज राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से ध्यान में लाया कि हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के अन्तर्गत एच०पी०पी०सी०एल० के चीफ इन्जीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की ओर दिलाना चाहते हैं। श्रीमान जी श्री विमल नेगी पिछले कई दिनों से लापता थे, परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद भी एफ०आई०आर० दर्ज नहीं की गई और न ही उनका पता चल पाया। 18 मार्च, 2025 को श्री नेगी का शव गोविन्दसागर झील से बरामद हुआ। 19 मार्च, 2025 को एच०पी०पी०सी०एल० के अधिकारियों, कर्मचारियों और श्री विमल नेगी के परिजनों ने प्रबन्ध निदेशक हरिकेश मीणा और निदेशक देश राज को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि उक्त अधिकारी श्री विमल नेगी को गलत काम करने के लिए दबाव डालते थे जिसके कारण श्री विमल नेगी मानसिक दबाव में रहते थे। श्री विमल नेगी की मानसिक प्रताड़ना इतनी बढ़ गई थी कि परेशान होकर श्री नेगी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुए, इसलिए इन अधिकारियों को तुरन्त निलम्बित कर उन पर एफ०आई०आर० दर्ज करनी चाहिए तथा पूरी घटना की जॉच सी०बी०आई० से होनी चाहिए। सरकार द्वारा सकारात्मक कारवाई न करने पर एच०पी०पी०सी०एल० के कर्मचारियों व श्री नेगी के परिजनों ने श्री नेगी का शव एच०पी०पी०सी०एल० के कार्यालय के बाहर रख कर सरकार को चेतावनी दी कि वे तब तक दाह-संस्कार नहीं करेंगे जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी, तब जाकर सरकार ने एच०पी०पी०सी०एल० के निदेशक को तो निलम्बित कर दिया, परन्तु प्रबन्ध निदेशक को निलम्बित करने की जगह सिर्फ पद से ही हटाया। उसके बावजूद भी जब परिजन माने नहीं तब जाकर एफ०आई०आर० दर्ज की तत्-पश्चात श्री विमल नेगी के परिजन उनका शव दाह संस्कार के लिए अपने पैतृक गाँव किन्नौर ले गए।