एन एच 205 पर सोमवार को एक बार फिर 2 हादसों में वाहन चालक घायल हो गए
एन एच 205 पर सोमवार को एक बार फिर 2 हादसों में वाहन चालक घायल हो गए।पहले मामले में कैंचीमोड़ के पास क्लींकर से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मारकर पलट गया।घटना के बाद सड़क पर क्लींकर ही क्लींकर फैल गया।हादसे में ट्रक चालक को चोटें पहुंची है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

तो दूसरे मामले में बनेर के समीप एक दिल्ली नंबर कार सड़क से 100 फीट नीचे गिर गई। कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें पहुंची है।धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने इन लोगों को कार से बाहर निकालने के साथ ही खाई से बाहर निकाला।हादसा किन कारणों से हुआ अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।

