एनटीटी भर्ती में अब जेबीटी को नौकरी..बेरोजगारों को एक और झटका
एनटीटी भर्ती पर बेरोजगारों को एक और झटका लग सकता है। राज्य सरकार एनटीटी में जेबीटी को शामिल करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एनटीटी डिप्लोमा पात्र अभ्यर्थियों के न मिलने पर अब जेबीटी कर चुके बेरोजगारों को इसमें मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एनटीटी कोचिंग सेंटर की जानकारी हिमाचल सरकार को केंद्र से नहीं मिली है। इससे एनटीटी भर्ती करने में काफी देरी हो रही है।

ऐसे में सरकार अब प्री नर्सरी के बच्चों की पढ़ाई जेबीटी के हाथों में देने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि यह संभव कैसे होगा, यह बड़ा सवाल है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को एनटीटी भर्ती के लिए 4 ऑप्शन दिए हैं। इसमें एक जेबीटी को भर्ती में शामिल करने, आंगनबाड़ी वर्करों को प्री नर्सरी पढ़ाने का जिम्मा या फिर एनटीटी में डिप्लोमा कर चुके बेरोजगारों की लिखित व बैचवाइज भर्ती करने का ऑप्शन केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को एनटीटी डिप्लोमा, जेबीटी, आंगनबाड़ी तीनों कैटेगरी को मिलाकर इन पदों को भरने का भी सुझाव हिमाचल को दिया है। शिक्षा विभाग के पास अभी एनटीटी कर चुके अभ्यर्थियों का बायोडाटा नहीं है। इसके साथ ही अभी तक एनटीटी भर्ती के आरएंडपी रूल्स भी तैयार नहीं हो पाए हैं।


एनटीटी भर्ती पर बेरोजगारों को एक और झटका लग सकता है। राज्य सरकार एनटीटी में जेबीटी को शामिल करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एनटीटी डिप्लोमा पात्र अभ्यर्थियों के न मिलने पर अब जेबीटी कर चुके बेरोजगारों को इसमें मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एनटीटी कोचिंग सेंटर की जानकारी हिमाचल सरकार को केंद्र से नहीं मिली है। इससे एनटीटी भर्ती करने में काफी देरी हो रही है।