एनएचएआई की लापरवाही से सलोगडा के पास लोगों के घरों में घुसा पानी

Spread the love


मॉनसून से पहले जिला सोलन में कल देर शाम हुई कुछ देरी की बारिश ने एक बार फिर फोरलने निर्माता कंपनी की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। फोरलने की नालायकी की वजह से सलोगडा के कथोग में शयामलाल , नेकराम व अन्य लोगो के घरो में पानी घुस आया । फोरलेन निर्माता कंपनी ने बेतरतीब तरीके से गांव के उपर पुलियां लगाई है। जिसका सीधा पानी गांव में आता है व सीधा लोगो के घरों में उठ रहा है। हांलाकि एसडीएम सहित कई अधिकारी भी पहले मौके पर गये लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी व श्यामलाल नेकराम के परिवार को कल रात बाहर गुजारनी पडी क्यूकि फोरलेन के मनमाने रवैये से उनके घरो में पानी घुस आया ।

 

इसको लेकर आज दोपहर फोरलने की एक टीम मौके पर पहुंची व स्थिती का जायजा लिया ।

सलोगडा के कथोग गांव के ग्रामीणो ने बताया कि उनके घर के उपर फोरलेन ने पुलियां लगा रखी है जिसको लगाने से पहले भी उन्होंने कई बार प्रशासन व फोरलेन निर्माता कंपनी को अवगत करवाया लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी । उन्होंने कहा कि बारिश से उनके घर में पानी भर आया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस और देख कर उचित कदम उठाने की मांग की है। हांलाकि स्थानीय पटवारी द्वारा मौके पर रिपोट रात को ही तैयार कर ली गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक