एच०डी०पब्लिक स्कूल जनेडघाट के छात्रों ने किया शैक्षणिक -भ्रमण”
“एच०डी० पब्लिक स्कूल जनेडघाट द्वारा दो दिवसीय शैक्षणिक- भ्रमण का किया गया आयोजन”
एच०डी० पब्लिक स्कूल जनेडघाट द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें कि कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी इस शैक्षणिक -भ्रमण का हिस्सा बने । छात्र-छात्राओं के दल को दो दिवस के शैक्षणिक- भ्रमण के लिए स्वर्ण मंदिर (अमृतसर) जलियांवाला बाग , वाघा बॉर्डर( अटारी बॉर्डर) तथा साइंस सिटी (कपूरथला) जालंधर ले जाया गया । विद्यालय के सभी विद्यार्थी इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर काफी उत्साहित तथा जिज्ञासु दिखें। विद्यार्थियों ने इस सांस्कृतिक धरोहर से जुड़कर ज्ञान में वृद्धि तथा प्राकृतिक और मानवीय कलाकृतियों की सुंदरता से रुबरु होकर काफी आनंद उठाया ।शैक्षिक भ्रमण भी एक पाठ्यक्रम का ही हिस्सा है ,जहां पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं । शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है जिससे वह भारत की विभिन्नताओं जैसे- इतिहास, विज्ञान ,शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सके । इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृत्ति ,नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है