एचपीयू शिमला ने कोरोना कर्फ्यू में रखे इंटरव्यू
हिमाचल प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है और सभी शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद किए गए हैं। लेकिन एचपीयू शिमला ने शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू रख दिए।

राज्य में कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सहायक आचार्य और शिक्षकों के पद भरने के लिए रखे इंटरव्यू में शामिल होने को प्रदेश और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए। साथ में यह भी हिदायत दे दी गई कि इंटरव्यू में न आ पाने का कोई बहाना नहीं चलेगा। गौर हो कि प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है, जो आगे भी बढ़ सकता है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी पूर्ण लॉकडाउन है। इसके बावजूद 25 से 28 मई तक की तिथि साक्षात्कार के लिए रख दी गई, जिससे विवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

