एचपीयू का एमबीए और आयकर विभाग कार्यालय सील
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(HPU) के एमबीए विभाग व रेलवे बोर्ड बिल्डिंग की आयकर विभाग में कार्यरत 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर HPU के एमबीए विभाग और रेलवे बोर्ड बिल्डिंग में आयकर विभाग कार्यालय को आगामी आदेश तक सील कर दिया है। इन दोनों कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने घर में क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इनके कोरोना जांच को सैंपल लिए जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद है आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।