एचएएस प्रशिक्षु अधिकारियों की राज्यपाल से हुई भेंट

Spread the love

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से गत मंगलवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में भेंट की और उनसे अपने अनुभव साझा किए। राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें हिमाचल की देव संस्कृति के संरक्षण, नशा मुक्ति के प्रयास तथा सामाजिक सरोकार के कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश को देश में अग्रणी राज्य के रूप में जाना जाता है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कानून कार्यान्वयन एजेंसियां अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं, लेकिन इस सामाजिक बुराई को पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग से दूर किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से इसे गंभीरता से लेने और लोगों को इस बारे शिक्षित व जागरूक करने पर बल दिया।शिव प्रताप शुक्ल ने अधिकारियों से कहा कि वह निजी हित से ऊपर उठकर, प्रदेश और प्रदेशवासियों के हितों को सदैव विशेष अधिमान दें। उन्होंने कहा कि अधिकार और कर्तव्य दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने पर्यावरण में हो रहे बदलाव, अवैध खनन, कानूनी संशोधन, कौशल विकास, सांस्कृतिक बदलाव इत्यादि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत की और उनसे विचार साझा किए। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक