एचआरटीसी बस की चपेट में आया स्कूटी चालक, हालत गंभीर

जिला बिलासपुर के घुमारवीं के पास हाईवे पर शिमला से चढियार की तरफ आ रही एचआरटीसी की बस ने एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। बस चालक को स्कूटी के नीचे आने का पता नहीं चला और वह करीब 50 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गया। घटना का पता उस समय चला जब सड़क पर खड़े कुछ रेड़ीधारकों ने ड्राइवर को जोर से आवाज लगाते हुए इशारा किया, तब जाकर उसने बस की ब्रेक लगाई और नीचे फंसे स्कूटी सवार को बाहर निकाला। घायल ओहर क्षेत्र का रहने वाला पूर्व सैनिक है। लोग तुरंत स्कूटी सवार को एंबुलेंस की मदद से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। जहां स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं लोगों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी है।

