एचआरटीसी बस का प्रेशर हुआ लीक
आजकल आए दिन एचआरटीसी की बसों की हालत खराब होती जा रही है।जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बसों के खराब होने के चलते आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका एक और उदाहरण बुधवार शाम को देखने को मिला। जोगिंदरनगर से सिमस जा रही बस जोगिंद्रनगर लडभड़ोल सीमा पर द्रमन लिंक के समीप एचआरटीसी बस का प्रेशर लीक होने के कारण बस खराब हो गयी।