एचआरटीसी कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से होगा लंबित भत्तों को भुगतान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल इसी माह, निजी बस संचालकों को मिल सकती है राहत
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की समीक्षा बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी एचआरटीसी कर्मचारियों को लंबित भत्तों का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। वहीं सभी एचआरटीसी कर्मियों व सेवानिवृत कर्मियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान इसी माह किया जाएगा।
साथ ही एचआरटीसी कर्मचारियों को वेतन समय पर मिलेगा। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि परिवहन से संबंधित सीएम बजट घोषणाओं को जल्द पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पार्टी की बैठक में भाग लेने वह चंडीगढ़ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है। सीएम ने कहा कि बसें चलेंगी या नहीं, इसका फैसला कैबिनेट में लिया जाएगा।
वहीं, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी को 2020-21 में 592 करोड़ रुपये का बजट मिला था। इसमें 258 रुपये अतिरिक्त राशि मिली थी। इस वर्ष के लिए 371 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में 891 विभिन्न पदों को भरने की पक्रिया चल रही है। इसमें 662 परिचालक भर्ती किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार के समय में 1088 टीएमपीएम के अलावा चालकों, परिचालकों व अन्य श्रेणियों के 192 पदों पर भर्ती की है। परिवहन मंत्री ने कहा कि एचआरटीसी में नई बसों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में निजी बस संचालकों की मांगों पर भी चर्चा हुई है और कैबिनेट में कुछ राहत देने का फैसला लिया जाएगा।