एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोलियों से भूना, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
गाजियाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिससे तीन की मौके पर मौत हो गई।, जबकि एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

लोनी कोतवाली के टोली मोहल्ला इलाके में कपड़ा कारोबारी रियाजुद्दीन के घर में अज्ञात बदमाश छत के रास्ते अंदर घुसे और उन्होंने जमकर लूटपाट की। उसके बाद रियाजुद्दीन, उनके बेटे इमरान और अजहरूद्दीन को गोली मारकर हत्या कर दी।

वहीं बदमाशों ने रियाजुद्दीन की पत्नी फातिमा के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। अजहरुद्दीन की पत्नी अफसाना भी घर पर थी। घटना के दौरान वह बेहोश हो गई थी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले रियाजुद्दीन के अन्य भाई और पड़ोसी आ गए, लेकिन घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने के कारण कोई भी घर में नहीं घुस पाया।
घटना के करीब 20 मिनट बाद अफसाना को होश आया और वह नीचे आई और दरवाजा खोला। इसके बाद लोग अंदर घुसे। पहली मंजिल पर रहीसुद्दीन, इमरान और अजीमुद्दीन थे। दूसरी मंजिल पर अफसाना और उनकी सास फातिमा थी।

