एक हफ्ते में तैयार करें असुरक्षित सरकारी और निजी भवनों की पंचायत वार रिपोर्ट- उपायुक्त
जिले में असुरक्षित सरकारी और निजी भवनों का पंचायत वार अपडेटेड डाटा तैयार किया जाएगा ताकि आने वाले बरसात के सीजन को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा सकें। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा बरसात के सीजन की तैयारियों के संबंध में शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक के बाद बताया कि यह रिपोर्ट पंचायत वार तैयार की जाएगी और इस काम में संबंधित क्षेत्र का पटवारी, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक इस कार्य को एक हफ्ते के भीतर अंजाम देंगे। जिला के सभी एसडीएम अपने अपने उपमंडलों की इस रिपोर्ट को जिला प्रशासन को भी भेजेंगे ताकि समय रहते कार्य योजना को बनाया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि आकलन करके रिपोर्ट तैयार करने वाली टीमें इस काम को व्यावहारिक और प्रभावी तरीके से पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। संबंधित सभी एसडीएम प्राथमिकता के आधार पर इस काम की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि विभाग जिले में चिन्हित की गई सभी संवेदनशील जगहों पर मैन पावर और मशीनरी तैनात करने का प्लान तैयार रखे ताकि यथासंभव कम समय में जिले की सभी प्रमुख सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सके। उपायुक्त ने शहर के एंट्री पॉइंट पर बालू से लेकर ततवानी तक की सड़क को पक्का करने के काम को अगले 15 दिनों के भीतर पूरा करने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को आ रही दिक्कतें दूर हो सकें। उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को हेलीपैड के नीचे से जाने वाली सड़क को भी पक्का करके जल्द वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने के लिए कहा ताकि ट्रैफिक का वन वे सिस्टम लागू किया जा सके।