एक बैंच पर एक ही छात्र बैठेगा, आने जाने का समय भी रहेगा अलग
कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से दसवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल नियमित कक्षाओं के लिए खुल रहे हैं। शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद शिमला शहर के सभी स्कूलों ने इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है। सुबह साढ़े नौ बजे से ही बच्चों का स्कूल में पहुंचना शुरू हो जाएगा।

तीनों कक्षाओं के बच्चे एक साथ स्कूल गेट से प्रवेश नहीं करेंगे। हर कक्षा के लिए समय अलग अलग निर्धारित किया गया है। बच्चों को वॉटसएप के जरिए स्कूल आने का समय और कक्षाओं का टाइम टेबल भेजा गया है। जिन स्कूलों में नए सेक्शन बनाए गए हैं उनकी कक्षा किस कमरे में लगी है इसकी जानकारी भी वॉटसएप के जरिए बच्चों को भेज दी गई है।

स्कूल में बिना मास्क न तो छात्र आ सकेंगे न ही शिक्षक और न ही गैर शिक्षक। गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके लिए स्टाफ की तरफ से ड्यूटी लगा दी गई है। यदि किसी को सर्दी जुकाम के लक्षण हैं तो उसका रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। कुछ देर आराम करने के बाद उन्हें घर भेजकर आराम करने की सलाह दी जाएगी। कोविड के बीच सुबह की प्रार्थना सभा पर पूर्ण रोक रहेगी।

