Third Eye Today News

एक बाइक ने एक कार को टक्कर मार दी

Spread the love

car hit the bike on ajnari road in orai two bike riders died in accident -  उरई में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चालक फरार

सेलाकुई बाजार पेट्रोल पंप के पास में सहसपुर की तरफ से तेजी से आती हुई एक बाइक ने एक कार को टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार डी बी एस कालेज सेलाकुई में बी बी ए IInd year करने करने वाले छत्तीसगढ़ के दो लड़के गम्भीर रुप से घायल हो गए, दोनो लड़को को तत्काल पुलिस ने प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल ले गए, स्तिथि गम्भीर होने के कारण फिर दोनों लड़को को सुभारती अस्पताल झाजरा ले गए जहाँ बाइक चालक लड़के की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और दूसरे लड़के को चिकित्को द्वारा सीनर्जी रैफर किया गया जिसका सिनर्जी अस्पताल देहरादून मे इलाज चल रहा है ।

सूचना मिलने पर इनके साथ पढने वाले दोस्त भी मोके पर आ गए थे मृतक और घायल के परिजनो तथा उनके शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक को घटना की सूचना दे दी गयी है!

टक्कर जबरदस्त लगने के कारण बाइक में आग लग गई थी जिस कारण बाइक ओर कार दोनो जल गई मोके पर फायर सर्विस को बुला कर आग बुझा दी गई और दोनो वाहनो को थाना सेलाकुई पर दाखिल कर दिया गया है! मृतक के शव का उसके परिजनो के आने पर पंचायतनामा व पोस्टमाटर्म की कार्यवाही की जायेगी घटना के सम्बन्ध मे गहनता से जांच की जा रही है मृतक/घायल के परिजनो के परिजनो के आने तथा बाद पोस्टमाटर्म अग्रिम कार्यवाही की जायेगी!

मृतक- संजय श्रीवास्तव पुत्र श्री शेखर श्रीवास्तव निवासी कोंडा छत्तीसगढ़ उम्र 21 वर्ष,
हाल पता-बी बी ए द्वितिय वर्ष, डी बी एस कालेज सेलाकुई

 घायल- प्रियांशु जयसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी वैकुण्ड़ पुर छत्तीसगढ़ उम्र 18 वर्ष,
हाल पता-बी बी ए द्वितिय वर्ष, डी बी एस कालेज सेलाकुई

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक